पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए आईबी अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर आज गुरुवार को रांची लाया गया है. रांची एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने आईबी अधिकारी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. मनीष रंजन का अंतिम संस्कार बंगाल के झालदा झालदा में किया जाएगा.
मनीष रंजन मूल रूप से बिहार के सासाराम का निवासी थे. मनीष रंजन हैदराबाद में खुफिया विभाग में पोस्टिंग थी. मनीष रंजन की शादी 2010 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. वह अपने अपनी पत्नी समेत अपने बच्चे के साथ कश्मीर घूमने गये थे, जहां आतंकी हमले में मनीष रंजन की जान चली गई.