कश्मीर के पहलगाम जीले में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत की घटना पर बोकारो के बालीडीह के मिल्लत नगर के रहने वाला मोहम्मद नौशाद ने पाकिस्तान का शुक्रिया किया है. उसने एक्स पर लिखा ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन. हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए.’ बोकारो पुलिस ने मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
नौशाद के ट्वीट के बाद लोग झारखंज पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. बोकारो से पूर्व विधायक विंचू नारायण के शिकायत के आधार पर एसपी मनोज स्वर्गियारी ने टीम को निर्देश दिया और मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया.