पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. 13-14 अप्रैल को जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबुडेरा वनग्राम के आसपास सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान 5 शक्तिशाली IED बम बरामद किए गए.
सुरक्षाबलों ने बताया कि बम जमीन के नीचे बड़ी चालाकी से प्लांट किए गए थे, ताकि ऑपरेशन के दौरान जवानों को भारी नुकसान हो. तलाशी अभियान में 11 नक्सली बंकर और 6 मोर्चे भी ध्वस्त किए गए. बंकरों का आकार 25 गुना 35 फीट, 20 गुना 25 फीट और 15 गुना 20 फीट का था. ये बंकर नक्सली नेताओं के रहने के लिए तैयार किए गए थे. इनमें से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है.
इसी कड़ी में 15 अप्रैल को टोन्टो थाना क्षेत्र के लुईया और बकराबेरा जंगलों में भी तलाशी ली गई. इस दौरान पहाड़ी इलाके से 2 और आईईडी बम बरामद किए गए, जिन्हें सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया.
बरामद सामग्री की सूची
इस सघन ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जो सामग्री बरामद की है, जो निम्न हैं…
1 आईईडी (15 किलोग्राम)
2 आईईडी (10 किलोग्राम)
2 आईईडी (5 किलोग्राम)
1 आईईडी (4 किलोग्राम)
प्रिंटर
2 बैटरी
कारतूस
1 लेथ मशीन
18 पाइप
15 मीटर वायर
अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री
पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षाबलों का यह अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखना प्राथमिकता है. नक्सलियों की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.