झारखंड में वक्फ बोर्ड के पास कुल 698 चल-अचल संपत्तियां हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 309 संपत्ति रांची में हैं. वहीं दूसरे स्थान पर, हजारीबाग में 195 संपत्तियां दर्ज हैं. इसके अलावा गुमला, खूंटी, लातेहार, सिमडेगा और सरायकेला जिलों में वक्फ वोर्ड की संपत्ति नहीं है.
रांची के बुंडू प्रखंड में वक्फ बोर्ड के नाम पर सबसे अधिक 295 संपत्तियां हैं. वहीं अन्य क्षेत्रों की बात करें तो, अनगड़ा में 7 संपत्ति, बेड़ो में 2 संपत्ति,खलारी में 2 संपत्ति इटकी, कांके, राहे में 1-1 संपत्ति है.
रांची में वक्फ बोर्ड के पास क्या-क्या?
192 दुकानें
1 तालाब
1 कृषि योग्य भूमि
1 दारुल उलूम के पास ज़मीन
2 भवन और 2 कब्रगाह
2 दरगाह, 1 मदरसा, 29 मस्जिदें
2 प्लॉट और 196 दुकानें
अन्य 16 संपत्तियां भी वक्फ के नाम
इन संपत्तियों की देखरेख कर रही कमेटियों ने अभी तक कोई भी ब्योरा बोर्ड को नहीं सौंपा है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने भी राज्यभर में वक्फ संपत्तियों से संबंधित आंकड़े इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.