रामनवमी पर राजधानी रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद कर दिया गया है. किसी तरह की कोई अमान्य घटना से निपटने के लिए भारी मात्र में सुरक्षा बल तैनात किए गए है. साथ ही शांति कायम रखने के लिए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है.
जिला प्रशासन की ओर से 12 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 300 दरोगा और 3500 पुलिस जवान को विभिन्न इलाकों में तैनात किए गए है. संवेदनशील इलाकों में 24 घंटे निगरानी रखने का आदेश जारी किया है. 20 थाना क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी.
कांके, मेन रोड, डोरंडा, नगड़ी, बरियातू जैसे इलाकों में 25 से अधिक संवेदनशील प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं. शहर भर में 400+ CCTV कैमरे फिट किए गए है.
भड़काऊ गानों पर बैन, सोशल मीडिया पर सख्त नजर
रामनवमी के दौरान प्रशासन ने भड़काऊ गानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. धार्मिक जुलूसों में शांति बनाए रखने की अपील की गई है. पुलिस ने चेतावनी दी है उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.