रांची: रांची के पिठोरिया में सरहुल जुलूस के दौरान हुए विवाद को लेकर गुरुवार को जनजाति समाज के लोगों ने रांची-पतरातू रोड पर टायर जलाकर जाम और दुकानों को बंद करा कर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
पुलिस ने अब तक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है. इससे पहले, बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने प्रशासन से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी. उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होती, तो पिठोरिया चौक को बंद कराया जाएगा. और जरुरत पड़ी तो पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेड़ाबालू में झालर लगाया था. सरहुल जुलूस के दौरान यह झालर जुलूस के झंडे से टूट गया था. इसके बाद जिन लोगों ने झालर लगाया था, वो भड़क गये. एक विशेष समुदाय के लोगों ने सरहुल जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया.
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. इस घटना में पाहन सहित कई लोग घायल हुए थे. हालांकि गांव के कुछ लोगों ने मामले को संभाला और मारपीट कर रहे महिलाओं और पुरुषों को खदेड़ा.
हिन्दुस्थान समाचार