रांची: रांची विश्वविद्यालय में पीजी कला, विज्ञान और वाणिज्य थर्ड सेमेस्टर (सेशन 2023-25) की रेगुलर कोर्स परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू हाेगी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा दाेपहर 1-4 बजे तक आयाेजित की जाएगी. इसी के साथ पीजी थर्ड सेमेस्टर वोकेशनल कोर्स (सेशन 2023-25) की परीक्षा भी आठ अप्रैल से आयोजित की जाएगी.
वहीं, यूजी कला, विज्ञान और वाणिज्य (सेशन 2022-26) के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 7 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित की जाएंगी.
बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 20 तक भरा जाएगा आवेदन
झारखंड में बीएड, एमएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (जेसीईसीईबी) ने सत्र 2025-27 के लिए इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अयाेजित हाेने वाली संयुक्त प्रवेश प्रतियाेगित परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार