चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम): पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित बाल सुधार गृह से 21 से अधिक बाल बंदी फरार हो गए. यह घटना मंगलवार शाम को हुई, जब शहर में सरहुल महोत्सव को लेकर जुलूस निकाला जा रहा था.
कैसे हुई घटना?
शाम के समय बाल सुधार गृह के अंदर बंदी खेल रहे थे, तभी आपसी झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा हिंसा में बदल गया, जिसके बाद बाल बंदियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. अंत में गेट का ताला तोड़कर सभी बंदी फरार हो गए. बाल सुधार गृह में कुल 85 बंदी थे, जिनमें से 21 बंदी फरार हो गए. छ बाल बंदियों का ट्रेस कर लिया गया है और कुछ की तलाश जारी है.
सुरक्षा कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही जिले के अधिकारी हरकत में आ गए. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि घटना गंभीर लापरवाही का नतीजा है. फरार बाल बंदियों को जल्द पकड़ा जाएगा. जिम्मेदार सुरक्षा कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.