रांची: झारखंड के कई जिलों में दो अप्रैल से बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम में आने वाले बदलाव से राज्य के किसान और लोगों को भारी परेशानी होगी. उल्लेखनीय है पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से रांची और लोहरदगा समेत कई जिलों में रबी फसल तथा सब्जियों को भारी क्षति हुई थी.
इन जिलों में वज्रपात की आशंका
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 2 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी जिले पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा में गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है. साथ ही इससे सटे मध्य भागों में 40-50 किमी की गति से तेज हवा की चलने की संभावना है.
3 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां और इसे लगे मध्यवर्ती जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और 50-60 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है.
वहीं उत्तरी-पश्चिमी तथा उत्तरी मध्यवर्ती हिस्सों के कुछ हिस्सों में भी गर्जन और तेज हवाओं का झोंका 40-50 की गति से चलने की आशंका है.
3 अप्रैल को होगी ओलावृष्टि
3 अप्रैल को दक्षिणी-पूर्वी और इससे जुड़े मध्य भागों और उत्तर- पूर्वी भागों में कहीं- कहीं बारिश, ओलावृष्टि और 50-60 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है. इसके अलावा दक्षिणी-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी तथा उत्तर-मध्य भागों में कहीं- कहीं गर्जन और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका है.
हिन्दुस्थान समाचार