रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक मालगाड़ी का ड्राइवर भी शामिल है. हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. घटनास्थल की दूरी राजधानी रांची से करीब 486 किलोमीटर है. साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि की है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस हादसे में सीआईएसएफ के चार जवान भी घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि यह हादसा किन कारणों से हुआ.
बताया गया है कि मालगाड़ियों के आपस में टकरा जाने के बाद उनके इंजनों में आग लग गई. कहा जा रहा कि फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका.
हिन्दुस्थान समाचार