जमशेदपुर/पूर्वी सिंहभूम: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया. यह कार्रवाई पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित अमलतास सिटी (जनता मार्केट, छोटा गोविंदपुर) के पास की गई. यहां अनुज पिछले कई दिनों से ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था.
25 राउंड से अधिक फाइरिंग में DSP घायल
मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 25 राउंड से अधिक गोलियां चलीं. इस दौरान एसटीएफ के डीएसपी धर्मेंद्र कुमार शाही को बाएं कंधे पर गोली लगी. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के अनुसार, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अनुज कनौजिया जमशेदपुर में छिपा है. सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी की, लेकिन अनुज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. सरेंडर की चेतावनी के बावजूद वह लगातार गोलियां चलाता रहा. जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.
कनौजिया पर रखा था 2.5 लाख रुपये का इनाम
एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि अनुज के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट समेत दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. दो दिन पहले ही मऊ पुलिस ने उस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
अनुज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के चिरैयाकोट का निवासी था और आजमगढ़ व गाजीपुर में भी उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. उसकी मौत से यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.