रांची: झारखंड में फिलहाल मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. यह अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार राजधानी रांची सहित कई जिलों में तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जायेगी. इसके बाद फिर तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. अप्रैल के पहले हफ्ते से राज्य भर में प्रचंड गर्मी पड़ने की आशंका है, क्योंकि कई जिलों में अभी तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. ऐसे में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक गर्मी पड़ने की आशंका है.
शनिवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम पूरी तरह से साफ रहा. सुबह में हल्की ठंड और दिन चढ़ते पर लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. वहीं दोपहर धूप में अधिक गर्मी महसूस की गई. शनिवार को रांची में अधिकतम तापमान 35.3, जमशेदपुर में 40.4, डालटेनगंज में 40.5 और बोकारो में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार