रांची: चुटिया स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में 30 मार्च से 07 अप्रैल तक चैती दुर्गा पूजा सह शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा.
आयोजन समिति के संयोजक विजय कुमार साहू ने बताया कि मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित है. यहां भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. 30 मार्च से छह अप्रैल तक नवदुर्गा की पूजा आचार्य शशि भूषण और दीपक पांडेय द्वारा की जाएगी. पांच विद्वान पंडितों द्वारा सप्तशती पाठ 101 बार नौ दिनों तक किया जाएगा. इसमें मुख्य 31 यजमान पत्नी के साथ पूजा में शामिल होंगे. छह अप्रैल को मां दुर्गा की विधिवत पूजा के बाद हवन किया जाएगा. दोपहर 12 बजे से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा.
इसके बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा. दोपहर तीन बजे से श्रीरामनवमी की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी. चुटिया से शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेंगी. यहां से तपोवन मंदिर जाएगी. उल्लेखनीय है कि यहां 1993 से पंडाल बनाकर चैती दुर्गा सह पूजा शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार