रांची: झारखंड के अधिकांश जिलों में पिछले दिनों बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली. लेकिन गर्मी एक बार से राज्य के लोगों को रुलाने को तैयार है. आनेवाले दिनों में झारखंड में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इससे तापमान में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मंगलवार को बताया कि अगले चार-पांच दिनों में राज्य के विभिन जिलों में तापमान में चार से पांच डिग्री की वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा कि मौसम में अभी फिलहाल कोई सिस्टम बनता है नहीं दिख रहा है. इसलिये आनेवाले दिनो में प्रचंड गर्मी पड़ सकती है.
वहीं मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में दिनभर माउस साफ रहा. सुबह में हल्की ठंड रही, लेकिन दोपहर में लोगों को गर्मी का अनुभव हुआ.
हिन्दुस्थान समाचार