पलामू: गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को 12 हजार रिश्वत लेते पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने मंगलवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम बीपीओ को लेकर मेदनीनगर पहुंची और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के पुलिस अधीक्षक के अनुसार रमना के हरदाकला के शिव शंकर राम की माता जितनी देवी के नाम से डोभा का निर्माण कार्य मिला था. इस योजना को चालू करने तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने के लिए जब शिव शंकर बीपीओ से मिले तो उन्होंने 12 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. आवेदक घूस नहीं देना चाहते थे. उन्होंने इस की शिकायत पलामू एसीबी के कार्यालय में की. शिकायत के आलोक में जांच की गई और मामले को सही पाकर मामला दर्ज किया गया. कार्रवाई के लिए टीम बनाई गई और आवेदक को घुस के 12 हजार रुपए देकर धावा दल के साथ रमना प्रखंड कार्यालय भेजा गया. यहां जैसे ही बीपीओ प्रभु कुमार ने घूस के 12 हजार रुपये लिए, उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभु गढ़वा जिले के ही बरगढ़ थाना के गाड़िया के रहने वाला है.
हिन्दुस्थान समाचार