पलामू: श्री बंशीधर नगर (नगर उंटारी) रेलवे स्टेशन पर रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव रविवार रात्रि से शुरू हो गया. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ठहराव गढ़वा और श्री बंशीधर नगर की जनता की लंबी मांग के बाद संभव हो सका है.
रात 9:47 बजे जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, सांसद ने स्वागत कर हरी झंडी दिखाई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और घोषणा की कि स्टेशन का नाम “बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन” करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.
सांसद ने बताया कि गढ़वा और पलामू जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बनारस, गोरखपुर व लखनऊ जाना पड़ता है, ऐसे में इन शहरों के लिए भी ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास जारी है. बारवाडीह-अंबिकापुर-चिरमिरी रेल लाइन की डीपीआर भी बन रही है.
इस अवसर पर रेलवे अधिकारी एडीआरएम विनीत कुमार समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग और व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद थे.