रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने राज्य की विकास योजनाओं और विधि-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की.
इस अवसर पर राज्यपाल गंगवार ने राज भवन की ओर से प्रकाशित ‘पत्रिका’ की प्रति केंद्रीय गृह मंत्री को भेंट की. यह पत्रिका 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 की अवधि में राज भवन की विभिन्न गतिविधियों, महत्वपूर्ण आयोजनों और पहलों का संकलन है. इसके प्रधान संपादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी हैं. इस अंक में राज्यपाल की ओर से नागरिकों से संवाद, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने और जनकल्याण को साकार करने से संबंधित गतिविधियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार