रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास और विधि-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
राज्यपाल ने इस अवसर पर राज भवन की ओर से प्रकाशित ‘राजभवन पत्रिका’ की प्रति प्रधानमंत्री को भेंट की. उल्लेखनीय है कि यह पत्रिका 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 तक राजभवन झारखंड की विभिन्न गतिविधियों पर आधारित है.
हिन्दुस्थान समाचार