रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन मंगलवार को गिरिडीह में होली के दिन हुई हिंसा को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने सदन के दूसरे कामकाज को रोककर पहले इस घटना और राज्य में कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की.
BJP ने की चर्चा की मांग
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह हिंसा की घटना को सदन में रखा और इस पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की. BJP विधायकों ने नारेबाजी की, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चल पाया और स्पीकर को सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
क्या है गिरिडीह हिंसा का मामला?
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थंभा में होली खेलने वाले युवाओं को पुलिस ने सड़क पार करने से रोक दिया. इसके बाद धार्मिक स्थल के पास कट्टरपंथी मुस्लिमों ने पत्थरों से हमला कर दिया. इस दौरान कई दुकानों और गाड़ियों में आगजनी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
सरकार का जवाब
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि ऐसे मामलों में पक्ष और विपक्ष दोनों को संवेदनशील रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि गृह विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान इस मुद्दे को उठाने का अवसर मिलेगा.