झारखंड के हजारीबाग जिले में वनवासी समुदाय के 68 परिवारों के करीब 200 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी कर ली है.
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अन्य संगठनों ने इन लोगों को घर वापसी कराया. इचाक प्रखंड की बरका खुर्द पंचायत में मंगलवार को यह ‘घर वापसी’ कार्यक्रम संपन्न हुआ. कुछ महीने पहले ये परिवार ईसाई मिशनरियों के प्रभाव और प्रलोभन में आकर धर्म परिवर्तन कर चुके थे.
धर्मांतरण कराने वालों ने इन परिवारों को प्रलोभन देकर ईसाई बनाया था, लेकिन सनातन धर्म के प्रति इनका लगाव बना रहा. गंगाजल पान और ‘श्री राम’ नाम वाचन के साथ सभी ने हिंदू धर्म में वापसी कर ली.