रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. मरांडी ने रविवार को राज्य सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि उनकी आशंका सही साबित हुई.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शनिवार को आशंका व्यक्त की थी कि होली के दिन गिरिडीह के घोरथम्बा में हुई हिंसा मामले में प्रशासन उपद्रवियों का बचाव करते हुए मामले को संतुलित दिखाने के लिए पीड़ित हिंदू पक्ष पर कारवाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में दर्ज FIR के अनुसार जैसे यह कोई शिकायतवाद नहीं, बल्कि हिंदुओं पर हुए हमले का एक पूर्व नियोजित खाका हो.
उन्होंने कहा कि एफआइआर में जिस प्रकार से घटना को बताया गया है, उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस-झामुमो के शासन में हिंदुओं ने होली मनाकर कोई अपराध कर दिया है. यदि हिंदू अपना त्योहार मनायेंगे तो उनपर बोतल बम और पत्थर से हमला होगा, फिर उसके बाद घटना का दोषी बताते हुए उनपर ही मुकदमा भी दर्ज होगा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह एफआइआर पूरी तरह तुष्टिकरण से प्रभावित लगती है, जिसमें हेमंत सरकार की हिंदूविरोधी मानसिकता स्पष्ट नजर आती है. सिर्फ पीड़ित हिंदू पक्ष को कटघरे में खड़ा कर उन्हें ही दोषी ठहराए जाने की सुनियोजित साजिश रची गई है. घटना के असली गुनहगारों को बचाने की एफआइआर लिखकर सरकार ने उपद्रवियों का मनोबल बढ़ाने और भविष्य में हिंदुओं के ऊपर ऐसे ही हिंसक हमले करने के लिए प्रेरित किया है.
हिन्दुस्थान समाचार