रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर धर्म आधारित संसाधन बंटवारे का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सरकारी टेंडरों में मुसलमानों को 4% आरक्षण देने का प्रस्ताव पास किया गया है, जिससे यह प्रवृत्ति अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में भी बढ़ सकती है.
मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वोटबैंक की राजनीति के चलते सरकारी ठेके कुछ खास वर्गों को दिए जा रहे हैं और बहुसंख्यक समाज को नजर अंदाज किया जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव प्रचार का हवाला देते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस के मंसूबों को विफल कर दिया लेकिन अब राज्य स्तर पर इसे लागू किया जा रहा है.