गिरिडीह जिले के खुखरा थाना इलाके के महेशलिट्टी गांव में रविवार को तीन बच्चों सहित पिता का शव घर पर पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. मौके पर एसडीपीओ ने चार की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि पिता ने अपने तीन बच्चों का गला दबाने के बाद अपनी जान दे दी है.
बताया जा रहा है कि मृतक सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था और घर में ही दुकान भी चलाता था. शनिवार की रात उसने पहले अपने तीनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. सभी के गले में निशान मिले हैं. इसके बाद कमरे के अंदर ही खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार