गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति और प्रशासनिक विफलता का आरोप लगाया.
मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हिंदुओं के पर्व-त्योहारों पर हिंसा करना नया ट्रेंड बन गया है. सरकार हिंदू विरोधी तत्वों को प्रोत्साहित कर रही है.”
उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पर्व-त्योहारों से पहले होने वाली शांति समिति की बैठकें और फ्लैग मार्च केवल औपचारिकता रह गए हैं.
मरांडी ने घटना की निंदा करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की और क्षेत्र के लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है.