गिरिडीह जिले के धनवार इलाके के घोड़थंबा में होली जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद शनिवार को स्थिति सामान्य रही, लेकिन दुकानों के शटर बंद रहे और लोग घरों में रहे.
घटना के बाद गिरिडीह और कोडरमा पुलिस, सीआरपीएफ जवानों के साथ इलाके में तैनात है. गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार, एएसपी अभियान सूरजीत कुमार, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद समेत कई अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
हिंसा शुक्रवार रात हुई, जब होली जुलूस के दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाने पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया. अचानक पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई, जिसमें पांच दुकानें और कई वाहन जलकर खाक हो गए.
एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है.