गम्हरिया पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कमलपुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने झरी कैवर्त के घर छापा मारा, जहां गोविंदा केवर्त अवैध रूप से शराब बना रहा था. मौके से 130 पेटी बड़वाइजर बीयर, 81 पेटी बीरा बूम बीयर, 2067 लीटर मैजिक रम, 1400 लीटर स्प्रिट, ढक्कन और नकली रैपर बरामद हुए. पुलिस ने सभी सामान जब्त कर जांच शुरू कर दी है. A huge amount of illicit liquor seized in Seraikela