पलामू: पलामू में सड़क दुर्घटनाओं ने होली की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया है. शुक्रवार देर शाम जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के पास हादसे में बाईक सवार दो युवकों की जान चली गई थी. इसके बाद बड़ी एक और रोड एक्सीडेंट हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें एक बाईक सवार की जान चली गई. हादसा जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर गमहरबीघा गांव के समीप हुआ. तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार महेंद्र वर्मा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतक हुसैनाबाद स्थित वनांचल हॉस्पिटल के संचालक धर्मेन्द्र वर्मा के भाई थे.
धक्का मारने वाला अज्ञात वाहन फरार हो गया. महेंद्र वर्मा होली मिलन कर संडा से जपला बाइक से लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंकर छानबीन शुरू कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार