रांची: रांची के चुटिया और कोतवाली थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. पहली घटना चुटिया थाना क्षेत्र के बनास तालाब के पास हुई, जहां दीपक नामक युवक का शव शनिवार सुबह बरामद हुआ. आशंका है कि नशा करने के दौरान हुए विवाद में उसकी हत्या की गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
वहीं, दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जहां किशोरगंज चौक के समीप एक युवक की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है. कोतवाली इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि युवक कबाड़ी चुनने का काम करता था. उसका नाम राजा बताया जा रहा है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार