रांची: रांची गोशाला न्यास के हुटुप गोशाला धाम परिसर में 17 से 25 मार्च तक श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के प्रभारी वासुदेव भल्ला और मुकेश काबरा बुधवार को बताया कि नौ दिवसीय श्रीराम कथा की कथा व्यास संगीता किशोरी दोपहर तीन से छह बजे तक कथा का वाचन करेंगी.
उन्होंने कहा कि रांची के हुटुप गोशाला धाम में आयोजित होने वाली श्रीराम कथा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह समाज में सत्य, प्रेम और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने का एक प्रयास भी है. इस प्रकार के आयोजनों से हमें जीवन में श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा मिलेगी. महिलाओं की ओर से 17 मार्च को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार