पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा में 10 मार्च को हुए एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी अमन साहू को मार गिराया था. इस मामले में एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अमन साहू सहित सात अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
एटीएस टीम पर हमला
रायपुर जेल से अमन साहू को रांची लाया जा रहा था, जब चैनपुर थाना क्षेत्र में हमलावरों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर बम फेंका और फायरिंग शुरू कर दी थी. हमलावर हथियार छीनकर जवानों को मारना चाहते थे. इसी दौरान अमन साहू ने एक जवान की इंसास राइफल लूटकर भागने की कोशिश की थी.
38 राउंड फायरिंग में ढेर
जवाबी कार्रवाई में एटीएस ने 38 राउंड फायरिंग की और अमन साहू को मार गिराया. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने पुष्टि की कि एटीएस की ओर से मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.