गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र के गावां-सतगावां मेन रोड पर बंगालीबाड़ा के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए.
उक्त थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों छात्रा उच्च विद्यालय सेरुआ से आठवीं की बोर्ड परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रही थी. इसी दौरान बंगालीबाड़ा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठी प्रीति कुमारी सड़क पर गिर गई. तभी घटनास्थल से गुजर रही एक बस ने प्रीति को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस हादसे में रश्मि कुमारी व गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को गांवा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा ले आए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया
हिन्दुस्थान समाचार