पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में झारखंड का कुख्यात अपराधी अमन साहू मारा गया. उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची लाया जा रहा था, तभी घात लगाकर अपराधियों ने पुलिस वाहन पर हमला किया. अमन साहू ने एसटीएस जवान की राइफल छीनकर फायरिंग की, जिसमें जवान घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें अमन साहू का नाम NTPC DGM मर्डर केस में सामने आ चुका है. जिनकी 8 मार्च अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.