पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दो हाईवा और एक पोकलेन में आग लगा दी. घटना सोमवार रात जगदीशपुर में हुई, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. अपराधियों ने मजदूरों को धमकाकर भगाया और आगजनी कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटना की जांच जारी है. पुलिस नक्सली एंगल समेत सभी संभावनाओं की जांच कर रही है.