झारखंड के हजारीबाग जिले में एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की शनिवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात हजारीबाग के बड़कागांव रोड स्थित फतहा इलाके में हुई.
शनिवार सुबह 9:20 बजे जब कुमार गौरव अपने कार्यालय (केरेडारी स्थित एनटीपीसी कार्यालय) जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें पीठ पर गोली मारी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन में उन्हें आरोग्य हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से एनटीपीसी के कर्मचारियों और अधिकारियों में भारी दहशत का माहौल है.
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.