रांची: झारखंड विधानसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की. इससे पहले गुरुवार को उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था. नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री और अन्य विधायकों ने बधाई दी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. मरांडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि झारखंड में रांची के चान्हो स्थित आनंद मार्ग आश्रम में लूटपाट और साधु की हत्या की घटना राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की विफलता को दर्शाती है.
‘धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले पर सरकार कोई एक्शन नही ले रही’
उन्होंने कहा कि आश्रमों और धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए, लेकिन इस घटना ने यह साफ कर दिया कि कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है. अपराधी आश्रम के अंदर घुसकर न केवल लूटपाट करते हैं, बल्कि एक साधु और ग्रामीण की हत्या कर फरार हो जाते हैं. झारखंड में धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन सरकार इन घटनाओं को रोकने में असफल रही है. अगर जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं की गई, जनता का इस सरकार से भरोसा उठ जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार