रांची: दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला की गैंग रेप के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. उधर भाजपा के प्रदेश भाजपा बाबूलाल मरांडी ने घटना की निंदा करते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल उठाए हैं.
बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि यह घटना हेमंत सरकार में राज्य की कानून-व्यवस्था की पोल खोल रही है. दुमका में घटित इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था में खामियां हैं. जब सरकार बजट पर वाहवाही लूट रही थी, तब काठीकुंड में एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि इस घटना के परिणामस्वरूप चार बच्चों के सिर से उनकी मां का साया उठ गया है. मरांडी ने सवाल किया कि महिलाएं कब तक ऐसी बर्बरता का शिकार होती रहेंगी. उन्होंने मईया योजना के तहत सरकार पर अपने महिला विरोधी चेहरे को छिपाने का आरोप लगाया और दुमका पुलिस से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
उल्लेखनीय है कि घटना रविवार दोपहर की है, जब महिला स्नान करने नदी गई थी और उसके बाद घर वापस नहीं लौटी. जब रात होने लगी और मां का कोई पता नहीं चला तो उसकी बेटी ने नदी में मां की खोजबीन की. वहां पास में धोए गए कपड़े मिलने के बाद बेटी वापस घर लौट गई. पिता के घर लौटने पर बच्चों ने सारी घटना बताई, जिससे महिला के पति ने ग्रामीणों को स्थिति बताई. ग्रामीणों ने रात भर नदी और आस-पास के गांवों में खोजबीन की, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल सका था. सोमवार को परिजन और ग्रामीण फिर से खोज में जुट गए और इसी दौरान काठीकुंड थाना क्षेत्र के नदी किनारे झाड़ियों के बीच अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिला था. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि मामला हत्या का प्रतीत होता है. हत्या से पूर्व महिला के साथ कुछ गलत किये जाने का भी आशंका है, जिसकी पुष्टि मेडिकल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.
हिन्दुस्थान समाचार