ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच जारी है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. फिलहाल इस समय आस्ट्रेलिया 144 रन बना चुकी है और 4 विकेट गिर चुके हैं.
सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम- कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा.
फाइनल की राह: कौन मारेगा बाजी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में अपने दबदबे के लिए जानी जाती हैं. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी बल्लेबाज और दमदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है, तो दूसरी ओर भारत के पास संतुलित स्पिन आक्रमण और मैच जिताने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं. सेमीफाइनल में किसकी रणनीति कारगर होगी और कौन फाइनल का टिकट कटाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार