Jharkhand Assembly Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को विधायक प्रदीप प्रसाद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर सवाल उठाया. इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जात-पात नहीं होना चाहिए और अस्पताल में किसी राजनीतिक दल का झंडा नहीं लगाया जाना चाहिए.
विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि भाजपा का झंडा अस्पताल में लगा होगा, तो वह इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए वह सहयोग के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल बालू और मिट्टी का नहीं, बल्कि लोगों की जान का मामला है. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि हजारीबाग सदर अस्पताल की ओपीडी सेवाएं सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जाएंगी. साथ ही, उन्होंने बताया कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग 2025 में पूरी हो जाएगी.
वहीं, विधायक शत्रुघ्न महतो ने मुख्यमंत्री असाध्य बीमारी सहायता निधि की राशि 05 लाख की जगह 10 लाख करने की मांग की. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पहले से ही 20 लाख तक की सहायता दी जाती है. अभी तक 138 करोड़ रुपये इस योजना के तहत निर्गत किया जा चुका है. अब तक 1831 लाभुकों का इलाज किया जा चुका है. अगर कोई भी सिविल सर्जन गड़बड़ी करेगा तो कार्रवाई की जाएगी. स्पीकर ने कहा कि अगर कोई तथ्य है तो मंत्री को उपलब्ध करा दें.
सीएचओ को मानदेय और प्रोत्साहन राशि जोड़कर देने की मांग
राजेश कच्छप ने सीएचओ को मिलने वाले मानदेय और प्रोत्साहन राशि जोड़कर एक ही बार देने की मांग की. सीएचओ को 25 हजार रुपए मानदेय और 15 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि मिलता है. साथ ही उन्हें गृह जिले में ही वापस करने की मांग की.
इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि सरकार से इसके लिए राशि की मांग की जाएगी. जो भी डॉक्टर हैं, उनसे लोकल स्तर पर ही काम लिया जाएगा. बोरियो में भी जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया जाएगा. डॉक्टर भी बहाल किए जाएंगे.
बरही अनुमंडल में न्यायालय के जमीन चिह्नित
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि बरही अनुमंडल में न्यायालय के जमीन चिह्नित की जा चुकी है. टेंडर के बाद जल्द से जल्द भवन निर्माण का काम शुरू किया जाएगा. वे अमित कुमार यादव के सवाल का जवाब दे रहे थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Jharkhand: पलामू में पत्थर लेने जा रहे हाइवा में अपराधियों ने लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस