पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के कुहकुह इलाके में अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी. हाइवा माइंस में पत्थर लेने के लिए जा रहा था. बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान और घटना का कारण स्पष्ट करने में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात छतरपुर के शैलेंद्र सिंह का हाइवा कुहकुह इलाके में माला कुमार की माइंस में पत्थर लेने जा रहा था. एक साथ तीन से चार हाइवा जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक से आए तीन अपराधियों ने सबसे लास्ट हाइवा को रोका और चालक से पूरी जानकारी लेकर उसमें आग लगा दी. घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज की जाएगी. जलाया गया हाइवा छतरपुर के शैलेंद्र सिंह का है. वाहन खाली था और पत्थर लोड करने के लिए माइंस में जा रहा था. इस घटना की अपराधी और उग्रवादी कनेक्शन को लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार बॉर्डर वहां से काफी नजदीक है. ऐसे में अपराधियों का स्प्लिंटर ग्रुप भी इसमें शामिल हो सकता है. अपराधियों की संख्या तीन थी और वह मोटरसाइकिल से पहुंचे थे. आग लगाने के बाद मौके से फरार हो गए. पूरे मामले में जांच तेजी से की जा रही है, जल्द स्थिति स्पष्ट की जाएगी.
इस घटना से माइंस में चलने वाले गाड़ियों के चालकों में दहशत का माहौल है. उल्लेखनीय है कि जिस इलाके में यह घटना हुई. वह क्षेत्र नक्सल प्रभावित माना जाता है और यहां कभी नक्सलियों का प्रभाव था. ऐसे में नक्सली हिंसा से इनकार नहीं किया जा सकता.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस एसोसिएशन महाधिवेशन शुरू, 28 फरवरी को होगा चुनाव