रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन का दो दिवसीय महाधिवेशन गुरुवार से प्रारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन डीजीपी अनुराग गुप्ता ने किया. इस अवसर पर आईजी अनूप बिरथरे, डीआईजी नौशाद आलम सहित एसोसिएशन के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
डीजीपी ने पुलिस अफसरों को यह भरोसा दिलाया और वादा किया कि झारखंड पुलिस में जो भी प्रमोशन के काम बाकी हैं उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी.
डीजीपी ने कहा कि राज्य में सैकड़ों की संख्या में पुलिस अफसर और कर्मी मौजूद हैं, जिनकी समस्याओं को एक-एक कर के सुनना बड़ा ही कठिन काम है. ऐसे में झारखंड पुलिस एसोसिएशन और मेंस एसोसिएशन दो ऐसे संगठन हैं जिनके जरिए हम पुलिस अफसरों और कर्मियों की समस्याओं से अवगत होते हैं और फिर उन्हें दूर करने का प्रयास करते हैं. डीजीपी ने नए चुनाव के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि जो लोग भी चुनकर आएं अपने साथियों के हित के लिए आगे काम करें.
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव का प्रचार समाप्त हो चुका है. अब चुनाव की बारी है. 28 फरवरी को होने वाले चुनाव में राज्यभर के सभी जिलों और पुलिस इकाइयों के एसोसिएशन से जुड़े 1,056 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं 28 फरवरी को ही मतों की गिनती होगी, जिसका परिणाम देर रात तक आएगा. चयनित नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एक मार्च को निर्धारित है.
हिन्दुस्थान समाचार