रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. पहले दिन राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण हुआ. जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार के उपलब्धियों का बखान किया. इसी दौरान भाजपा की ओर से विरोध प्रकट किया गया.
भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्यपाल से झूठ बोलवाया जा रहा है. जो बाते कही जा रही है वो असत्य है. इसके बाद भाजपा विधायकों ने अभिभाषण के दौरान कही गयी बातों का विरोध किया.
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में सरकार विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट भी पेश करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार