नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के भागलपुर से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. साथ ही कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भागलपुर में वो कई महत्वपूर्ण पहल का श्रीगणेश करेंगे. पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे. देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ प्राप्त होगा. प्रधानमंत्री काम हत्वपूर्ण फोकस यह सुनिश्चित करना रहा है कि किसानों को उनकी उपज का बेहतर पारिश्रमिक मिल सके. इसे ध्यान में रखते हुए 29 फरवरी, 2020 को उन्होंने 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना का शुभारंभ किया था. पांच साल के भीतर, किसानों के लिए प्रधानमंत्री की यह प्रतिबद्धता पूरी हो गई है. उनके अथक प्रयासों से देश में 10,000वें एफपीओ का गठन मील का पत्थर साबित हुआ है.
मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन
प्रधानमंत्री मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निर्मित स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केन्द्र का उद्घाटन करेंगे. इसके प्रमुख उद्देश्यों में अत्याधुनिक आईवीएफ तकनीक की शुरुआत, आगे के प्रजनन के लिए स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं का उत्पादन और आधुनिक प्रजनन तकनीक में किसानों और पेशेवरों को प्रशिक्षण देना शामिल है. वह बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे. इसका उद्देश्य तीन लाख दुग्ध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है. कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री 526 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.