Dhanbad Road Accident: धनबाद जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलकाता-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना शुक्रवार देर रात हुई.
मृतकों में कार चालक शेख राजाबली, समेत दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. जिनका नाम पानोब साह, पियाली साह और तेमुली साह है. ये सभी लोग पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कामारपुकुर गांव के निवासी थे. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी की चारों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी ने बताया कि हादसा रात करीब 1:15 बजे हुई है. उन्होंने बताया कि बंगाल से आठ श्रद्धालु स्कॉर्पियो एसयूवी में सवार होकर प्रयागराज कुंभ जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी, तभी वहां खड़े ट्रक में उसने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, स्कॉर्पियो के पीछे एक और वाहन टाटा नेक्सन चल रही थी. जब स्कॉर्पियो ट्रक से टकराई, तो टाटा नेक्सन के चालक ने भी अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो में पीछे से टक्कर मार दी. नेक्सन में सवार श्रद्धालु भी कुंभ ही जा रहे थे, गनीमत यह रही की उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Jharkhand: 24 फरवरी को होगी RJD की बैठक, सदस्यता अभियान की होगी समीक्षा