Jharkhand Politics: झारखंड प्रदेश की राष्ट्रीय जनता दल की बैठक सोमवार को रांची के हरमू बाईपास रोड स्थित कार्यालय में होगी.
इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव करेंगे. बैठक में राजद के सभी जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष तथा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल होंगे.
24 फरवरी को सुबह 11 बजे से होने वाली बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि बैठक में सदस्य्ता अभियान कि समीक्षा होगी और किस- किस जिले में अभी तक सदस्यत अभियान कि क्या स्थिति है, इस पर गहन विचार विमर्श होगा.
बैठक में मंत्री संजय प्रसाद यादव, विधायक दल के नेता सुरेश पासवान और विधायक नरेश सिंह के अलावा सभी जिला के जिला प्रभारी, सभी जिला अध्यक्ष तथा सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: NRC से बचने के लिए जनजातीय लड़कियों से शादी, झारखंड में PFI की खतरनाक साजिश का खुलासा