लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सनगड़वा गांव के पास पुलिस ने छापेमारी कर जेजेएमपी के नक्सली अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और पांच गोलियां बरामद की गयी है. गिरफ्तार नक्सली मनिका थाना क्षेत्र के बरियातू गांव का रहने वाला है.
बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी नक्सली अर्जुन सिंह किसी घटना को अंजाम देने के लिए सनगड़वा गांव के आसपास जमा हुआ है. सूचना के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई और नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. पुलिस ने चिन्हित स्थान पर छापेमारी का नक्सली अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के क्रम में उसके पास से एक पिस्तौल और जिंदा गोलियां भी बरामद हुई.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर मनिका थाना क्षेत्र में नक्सली हिंसा से संबंधित दो मामले पहले से ही दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि अर्जुन सिंह मुख्य रूप से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने का काम करता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार