राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के दौरे पर पहुंची चुकी हैं. उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने त्रिवेणी संगम पर प्रवासी पक्षियों को खाना खिलाया है. वह आठ घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू प्रयागराज महाकुंभ के अवसर अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति संगम में पवित्र स्नान करेंगी और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगी.
राष्ट्रपति इसके उपरांत धार्मिक आस्था को और अधिक मजबूती देने के लिए अक्षयवट का दर्शन-पूजन करेंगी. सनातन संस्कृति में अक्षयवट को अमरता का प्रतीक माना जाता है. यह हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण स्थल है, जिसकी महत्ता पुराणों में भी वर्णित है. इसके अलावा वह बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन करेंगी और पूजा-अर्चना कर देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करेंगी. बता दें कि इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुम्भ में पावन स्नान किया था.