दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. दिल्ली के 11 जिलों में 19 जगहों पर सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के काउंटिंग सेंटर बनाए गए है. बैलेट पेपर की मतगणना पूरी होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन (ईवीएम) की गिनती जारी है. मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. इस बार दिल्ली में इस बार 60.45 फीसद मतदान दर्ज किया गया है. कुल 94,51,997 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 403 तृतीय लिंग मतदाताओं ने भी मतदान में हिस्सा लिया.
दिल्ली के साथ ही यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट और तमिलनाडु की इरोड सीट पर पर उपचुनाव हुआ. जिसके लिए भी आज मतगणना जारी है. दिल्ली का मतदाता पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव में किस दल पर मेहरबान हुआ? इसका जवाब आज दोपहर तक मिलने की संभावना है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “जनशक्ति सर्वोपरि. विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को दिल्ली भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन. आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.”
कालकाजी सीट से जीत मिलने के बाद CM आतिशी का बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद आतिशी ने कहा कि मैं कालकाजी सीट की जनता का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझ पर इतना विश्वास दिखाया. साथ ही अपनी टीम का भी धन्यवाद करती हूं. जनता का जनादेश हम स्वीकार करते हैं, लेकिन भाजपा के खिलाफ आम आदमी पार्टी की जंग हमेशा जारी रहेगी.
केजरीवाल ने BJP को दी जीत की बधाई
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुरी हार मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो शोयर किया है. जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं जिस विश्वास और आशा के साथ दिल्ली की जनता ने उन्हें वोट दिया है, वह उस पर खरे उतरेंगे. पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने शिक्षा, बिजली और स्वास्थ समेत हर एक क्षेत्र में कामं कर लोगों को सुविधा दी है. अब हम एक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. और जनता की सेवा करते रहेंगे. AAP के सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी मेहनत के साथ चुनाव लड़ा है.