पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव के पास शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें से पांच की हालत नाजुक बनी हुई है.
मृतक की पहचान मजहर हुसैन के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल असमीना बीवी, रानी खातून, सुहानी परवीन, गफ्फार हुसैन समेत अन्य घायलों का इलाज मनिका अस्पताल में किया गया. सभी घायल मनिका थाना क्षेत्र के रेवत गांव के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, सभी लोग पलामू जिले के लेस्लीगंज में कव्वाली सुनने गए थे और लौटते समय यह हादसा हो गया. बकोरिया पेट्रोल पंप के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को मनिका अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर उमेश और सत्येंद्र कुमार ने सभी का इलाज किया. इलाज के दौरान मजहर हुसैन की मौत हो गई, जबकि पांच घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रिम्स रेफर किया गया.
प्रारंभिक जांच में यह चर्चा है कि वाहन चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई. हादसे में कई घायलों को सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. शेष घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार