बॉलीवुड स्टार सारा अली खान रविवार देर रात देवघर पहुंचीं और भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाया और विधिवत पूजा की. बसंत पंचमी पर आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की. पुजारियों से बैद्यनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना गुप्त तरीके से कराई गई. मंदिर में भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए खास इंतजाम किए गए.एक्ट्रेस के साथ देवघर के डीसी विशाल सागर और कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
सारा अली खान की बाबा बैद्यनाथ धाम यात्रा के दौरान उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जैसे ही सारा मंदिर से बाहर निकलीं, भीड़ ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की कोशिश की. जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए सेल्फी लेने पर रोक लगाई.देवघर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने मिलकर उन्हें सुरक्षित रवाना किया.