नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. बता दें यह भारत मोबिलिटी एक्सों का दूसरा संस्करण है. यह 117 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान देश और दुनियाभर की प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों को प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें भारत मोबिलिटी के तहत ही Auto Expo 2025 का भी आयोजन किया गया है. जिसमें कई नए वाहनों को पेश और लॉन्च भी किया जा रहा है.
पीआईबी के अनुसार, छह दिवसीय यह एक्सपो तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा. यह नई दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में होगा. एक्सपो में एक ही समय में नौ से अधिक कार्यक्रमों, 20 से ज्यादा सम्मेलनों और पवेलियन का आयोजन किया जाएगा. एक्सपो में मोबिलिटी क्षेत्र में नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य सत्र भी आयोजित किए जाएंगे. इस मकसद उद्योगों और क्षेत्रीय स्तरों के बीच सहयोग को सक्षम बनाना है.
विज्ञप्ति के अनुसार, एक्सपो का लक्ष्य संपूर्ण मोबिलिटी मूल्य शृंखला को एक छतरी के नीचे लाना है. इस वर्ष के एक्सपो में वैश्विक महत्व पर विशेष बल दिया जाएगा. यह एक उद्योग-नेतृत्व वाली और सरकार की समर्थित पहल है और इसका समन्वय भारतीय अभियांत्रिकी निर्यात संवर्धन परिषद के विभिन्न उद्योग निकायों और भागीदार संगठनों के संयुक्त समर्थन से किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार